बॉलीवुड इंड्रस्टीज में सभी जाना चाहते है, लोग जाते भी हैं,जी जान से मेहनत करते हैं, जब कोई छोटे शहर के कलाकर अपनी मेहनत से आगे बढ़ने लगते हैं तब ये खानदानी बड़े कलाकर देख नही पाते, उनको जलन होने लगती है,वो किसी भी तरह उन कलाकारो को दबाने लगते हैं, उन्हें फिल्म में काम देना बंद कर दिया जाता है |
मुझे ये कहने में बिल्कुल झिझक नही हो रही है कि बॉलीवुड सिर्फ उन्हें सम्मान देता सिर्फ उन्हें बॉलीवुड के दुनिया मे कैरियर बनाने का मौका देता है जिनके माँ बाप दादा दादी हीरो हीरोइन रह चुके हों,जो मेहनत कर के बॉलीवुड में कैरियर बनाना चाहते है, उनको इग्नोर किया जाता उनके कला का कोई कद्र नही होता, सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ये एक बात बिल्कुल साफ हो गया है कि यंहा कोई छोटे शहर के कलाकारों को नही पूछता |
तो आइए इस भाई भतीजावाद के खिलाफ 17 जून शाम 5 बजे से 6 बजे तक कल ट्विटर पे
#JusticeForSushant
#StopNepotism ट्रेंड किया जाए |
An Initiative Against Nepotism in Bollywood by Romit Ranjan Singh.